breaking news

Hardoi News: हरदोई में हाईटेंशन लाइन का कहर, करंट लगने से झुलसा मासूम, मौके पर दर्दनाक मौत

Hardoi News: हरदोई जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई। नरसिंह मंदिर के पास मंगलवार को अचानक गिरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में तीन लोग आ गए।

Hardoi News: हरदोई जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई। नरसिंह मंदिर के पास मंगलवार को अचानक गिरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में तीन लोग आ गए। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल देखने को मिला। यह हादसा नगर क्षेत्र के नरसिंह मंदिर के पास उस वक्त हुआ, जब एक युवक और कुछ लोग मंदिर के पास से गुजर रहे थे। तभी ऊपर से अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया और तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। लोगों ने आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद कराई, लेकिन तब तक एक मासूम बच्चे की जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही पहले भी सामने आती रही है। झूलते तारों की शिकायतें कई बार दी गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा और सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और जांच का भरोसा दिलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, ताकी दोषियों पर कार्रवाई तय कार्रवाई की जा सके। इस बीच घायलों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक बच्चे के परिवारों का कहना है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना यह होगा की पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाएगा। Read more:- IPS officer : आईपीएस वाई पूरण कुमार का राजकीय सम्मान के साथ आठ दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button