
IPS officer : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार का आज आठ दिन बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि पूरण कुमार ने आठ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से उनका शव मोर्चरी में रखा गया था। परिवार और प्रशासनिक स्तर पर चल रही प्रक्रियाओं के कारण अंतिम संस्कार में देरी हुई। बुधवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, परिजनों और सहयोगियों की आंखें नम हो गईं। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हरियाणा सरकार ने ली राहत की सांस
बता दें कि पूरण कुमार हरियाणा पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते थे। उनकी आत्महत्या ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। लंबे इंतजार के बाद आज उनका अंतिम संस्कार पूरा होने से हरियाणा प्रशासन ने राहत की सांस ली, वहीं पूरे पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त है। आईपीएम अधिकारी वाई पूरण कुमार की बेटियों द्वारा उनको मुखाग्निन दी गई। तो वहीं श्मशान घाट के बाहर इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
सिमरन बिंजोला








