
Haridwar News : ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध पटाखा कारोबार पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री की सूचना पर टीम ने कई दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इन पटाखों को बिना अनुमति के आवासीय क्षेत्रों में जमा किया गया था, जिससे आसपास के लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दीपावली से पहले लगातार चलाए जाएंगे अभियान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली से पहले ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि अवैध पटाखा कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि लाइसेंसधारी दुकानों से ही पटाखे खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
भंडारण का लाइसेंस मांगने पर नहीं मिला कोई जवाब
प्रशासन का कहना है कि अवैध पटाखा भंडारण न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि लोगों की जान-माल के लिए भी खतरा बन सकता है। इसलिए त्योहारों के दौरान सख्त निगरानी रखी जाएगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेश पर ज्वालापुर क्षेत्र की लोधा मंडी, पीठ बाजार में एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापे मारे। इसी के साथ जब इनसे लाइसेंस मांगे गए तो उनमें से कोई भी लाइसेंस नहीं दिखा पाया।
सिमरन बिंजोला








