
HARIDWAR NEWS : शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन कायम करने के लिए पुलिस ने देर रात विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान कुल 35 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने जैसी हरकतों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि शहर में असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।
गिरफ्तार लोगों से वसूलों गया 8750 रुपये का जुर्माना
गिरफ्तार किए गए लोगों से कुल 8750 रुपये जुर्माना वसूला गया, साथ ही शराब पीने और हुड़दंग मचाने में इस्तेमाल पांच वाहनों को भी सीज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और होटल-ढाबों में शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखना है। तो वहीं भविष्य के लिए सभी आरोपियों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन या दूसरों को पिलाने का प्रयास न करें।
सिमरन बिंजोला








