IG Garhwal visited Joshimath! instructions given to subordinates
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री *करन सिंह नगन्याल* महोदय द्वारा कोतवाली जोशीमठ में जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू धँसाव के दृष्टिगत लगे फ़ोर्स *जिला पुलिस,एसडीआरएफ,एनडीआरएफ,आईआरबी के जवानों को ब्रीफ* करते हुए निम्न निर्देश दिए-
▪️पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासन व सतर्कता पूर्वक करने हेतु निर्देशित किया।
▪️ यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि बैरियर या अन्य ड्यूटियों में हर *पुलिस कर्मी द्वारा जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व मित्रतापूर्ण व्यवहार किया जाए।*
▪️ ड्यूटी के दौरान
मादक पदार्थ का सेवन न करने की हिदायत दी गई।
▪️ *ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान स्वयं सावधानी बरतने व जनता को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर रखने* हेतु निर्देशित किया।
▪️ *किसी भी प्रकार की आपदा के दृष्टिगत तैयारी हालत में रहने व पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए।*
*मीडिया सेल*
*गढ़वाल रेंज*