होमउत्तरप्रदेश

धर्मगुर पर विवादस्पद कमेंट वारयल होने पर हुआ हंगामा

लखीमपुर खीरी के पसगवां कोतवाली इलाके के गांव मोहम्मदपुर ताजपुर के रहने वाले युवक के एक धर्मगुरू को लेकर फेसबुक पर विवादस्पद कमेंट करने का मामला ज्यादा बिगड़ने से पहले पुलिस ने संभाल लिया। कमेंट के वायरल होने पर एक ही समुदाय दो दल एक-दूसरे के खिलाफ होने के इस मामले को पुलिस ने संभाला। आरोपी अकील ने फेसबुक पर ऑब्जेक्शनल कमेंट किया और यह पोस्ट दिनभर में सोशल मीडिया पर फैमस हो गया। इस बात से इसी समुदाय के लोगों ने नाराज होकर युवक के घर को घेर लिया के बाद दोनों दल के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों दलों के बीच पुलिस चौकी मोहम्मदपुर के सामने शाहजहांपुर-बरेली हाईवे पर हंगामा शुरू हो गया। इस हंगामे में हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया गया।

पुलिस फोर्स कि सहायता से हुआ मामला शांत

चौकी प्रभारी अनेक पाल सिंह ने मामले में सुलाह के आसर को कम होता देख व मामले कि नजाकत को समझते हुए आला अधिकारियों को तक घटना कि खबर पहुंचाई। घटना कि सूचना मिलने पर सीओ राजेश कुमार व निरीक्षक अंबर सिंह ने कई थानो कि पुलिस फोर्स को एकत्रित कर वार्दात कि जगह पहुंचकर आरोपी युवक को कस्टडि में लिया साथ ही मामले को शांत किया। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज वाराणसी के लोगों को विकास की सौगात देंगे

गांव में पीएसी फोर्स की गई है नियुक्त

सीओ का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है साथ हि व पुलिस कस्टडि में है। निरीक्षक अंबर सिंह का कहना है कि मामले से माहौल में शांति बनाए रखने के लिए एक यूनिट पीएसी फोर्स गांव में नियुक्त की गई है। निरीक्षक ने आगे कहा कि मामले पर निगरानी रखने के साथ किसी को भी माहौल बिगाड़ने के अनुमति नहीं है। गांव में भी भींड इकठ करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button