पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है आज से प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा नामांकन के दौरान रिटर्रिंन अफसर के समक्ष प्रत्याशी के साथ दो व्यक्ति ही मौजूद रह सकेंगे प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकेंगे।
यह भी पढ़े-भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
विभिन्न पार्टियों की मांग के बाद चुनाव आयोग ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया था इससे बाद पंजाब में नामांकन प्रक्रिया आज शुरु हुई है चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशी के साथ दो व्यक्ति ही जा सकेंगे।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. करुणा राजू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से पहले से जारी हिदायतों में संशोधन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल करते समय साथ जाने वाले व्यक्तियों की संख्या पांच से घटाकर दो कर दी गई है इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करते समय जाने के लिए पहले से तीन गाड़ियों की सख्यां को घटा कर दो कर दी गई है।