ज्वेलर्स की दुकान से एक करोड़ की चोरी

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में उरई में कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर में सराफा व्यापारी कृष्ण कुमार सोनी के घर में कल रात को बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने रात में गैस कटर से पहले दरवाजे को काटा और फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को पीछे की तरफ घुमाते हुए घरमें प्रवेश किया।

इसके बाद वहां पर रखे सोने-चांदी के करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। आवाज सुनकर घर में  सर्राफ की मां किरण और छोटा भाई सागर जाग गया और उन्होने देखा कि चोरों ने उन्हे एक कमरे में बंद कर दिया हैं और वह चोरी करके आराम से भाग गए। जैसे तैसे सागर ने गेट को धक्का देकर खोला तब तक बदमाश पूरा सामान लेकर भाग चुके थे।

यह भी पढे़ं- मूक बधिर ओलंपिक में धनुष श्रीकांत ने जीता स्वर्ण, शौर्य सैनी को कांस्य

सर्राफ की दुकान और मकान मदारीपुर में सिरसा रोड पर है। उसने देरी ना करते हुए पुलिस को फोन किया। जानकारी मिलते ही कुठौंद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं क्षेत्र में बड़ी वारदात की जानकारी जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को हुई तो वह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रिया चाँदना

More From Author

क्राइम ब्रांच ने मलयालम अभिनेत्री को भेजा नोटिस

लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *