
खरगोन जिले में रविवार को जिला प्रशासन के कर्फ्यू में 9 घंटे की छूट दी है, लेकिन दो और तीन मई को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती को देखते हुए एहतियात बरत्ते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में किसी भी तरह की राहत न देने का फैसला किया है।
ईस बार ईद की नमाज मस्जिदों की जगह घरों में पढ़ी जाएगी, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के दिन भी सभी आयोजन घरों में ही करने होंगे। रविवार एक मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। इस दौरान सभी दुकानें खुलने का आदेश जारी किया गया है।
लेकिन पेट्रोल पंप और केरोसिन वितरण पर रोक रहेगी। बता दें खरगोन में 10 अप्रैल रामनवमी के दिन दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी की घटना के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। जिला प्रशासन कर्फ्यू में समय-समय पर ढील दे रहा है ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें।
यह भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय दौरे पर आएंगे उत्तराखंड
हिंसा के 22 दिन बाद धीरे-धीरे दंगा प्रभावित क्षेत्रों के हालात सुधर रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए बीते दिनों महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, हनुमान जयंती पर प्रशासन ने मंदिरों, गिरिजाघरों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी।