Parineeti Chopra Son First Photo

अभिनेत्री Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का रखा है ये नाम

Parineeti Chopra Son First Photo: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर दिवाली से ठीक एक दिन पहले एक बेटे ने जन्म लिया। ये खबर सुनते ही फैंस उनका नाम जानने के लिए उत्सुक थे। अब, एक महीने बाद, कपल जोड़ी ने अपने बेटे का नाम सबके साथ शेयर किया है।

कपल जोड़ी ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की हैं – पहली में दोनों अपने बेबी के नन्हें पैरों को थामे नजर आए, जबकि दूसरी में बेबी के पैरों को प्यार से चूमते हुए दिख रहे हैं। वहीं कैप्शन में नाम का भी खुलासा किया गया है – फेमस जोड़ी ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है, जिसका अर्थ है कि संस्कृत और हिंदी में ‘नीर’ का मतलब पानी, पवित्र, निर्मल और जीवन का आधार होता है।

पोस्ट में कपल ने लिखा, ‘जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् तत्र एव नीर। हमारे हृदय को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली।’

फैंस का कहना है कि ये नाम कपल के नाम से बना गया है, यानी ‘नीर’ नाम Parineeti के ‘Nee’ और Raghav के ‘R’ से मिलकर बनाया गया है।

फैंस फोटो देख कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं – ‘आखिर पता चल गया कि ये नाम भी पापा-मम्मी के नाम से ही आया है।’ वहीं दूसरे ने लिखा – ‘पापा मम्मी दोनों की छवि अब बेबी बॉय में दिखेंगी।’

परिणीति ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था कि अब उनके परिवार में और सदस्य शामिल होने वाले हैं। इसके दो महीने बाद, 19 अक्टूबर को बेबी बॉय का जन्म हुआ।

Read more:-Parineeti Chopra Baby Boy: परिणीति और राघव चड्ढा के घर आया नया मेहमान, दिवाली से पहले फैंस को दिया खास तोहफा

More From Author

Gangster Anmol Bishnoi

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लॉरेंस बिश्नोई का भाई Anmol Bishnoi थोड़ी देर में पहुंचेगा दिल्ली

Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan ने PM Modi के छुए पैर, Video Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *