Parineeti Chopra Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने दिवाली से पहले अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। जी हाँ, दिवाली से एक दिन पहले इस कपल ने सोशल मीडिया पर माता-पिता बनने की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है। देखें उनकी पोस्ट:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्टर में राघव और परिणीति ने लिखा- आख़िरकार! हमारा बेटा आ गया! हमें सच में याद नहीं कि इस नन्हे मेहमान के आने से पहले हमारी ज़िंदगी कैसी थी।
इससे पहले सुबह परिणीति को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसे देखकर फैंस थोड़े चिंतित हो गए थे। लेकिन इस खुशखबरी के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर लोग जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा- नए पैरेंट्स को ढेर सारी बधाई! दूसरे ने लिखा- बेबी बॉय के लिए बहुत-बहुत मुबारक हो! वहीं एक और यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा— बीजेपी को टक्कर देने वाला योद्धा आ गया है!









