बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। तो वही प्रदेश भर में 7,881 मतदान केंद्रों में शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर के मतदान केंद्र संख्या-53 विजयपुर में मतदान किया।
इस दौरान नड्डा ने कहा कि सुबह से जिस तरह का माहौल देख रहा हूं, उससे मुझे लगता है कि लोगों में जोश है और यह जोश कुछ बेहतर करने के लिए है। मैं लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध करता हूं।
BJP chief JP Nadda & his wife Mallika Nadda cast their votes at a polling station in Vijaypur, Bilaspur
He says, "With the kind of atmosphere I'm seeing since morning, I think people have zeal and that zeal is over something right. I request people to cast vote in large numbers" pic.twitter.com/z5IhuIJosJ— ANI (@ANI) November 12, 2022