छोटे छोटे नौनिहालों ने होलिका दहन के साथ मनाई रंग होली दिखा बहुत उत्साह पढे पूरी खबर
रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ – खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि रविवार को होलिका दहन व रंग की होली के अवसर पर ऊखीमठ नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक गांधीनगर में छोटे छोटे नौनिहालों ने बड़े उत्साह से होलिका दहन के साथ मनाई रंग की होली बता दें कि होलिका दहन में वार्ड नंबर एक गांधीनगर के छोटे छोटे नौनिहालों ने एक जुट होकर अनेक प्रकार की सामग्री को इक्कठा करके होलिका बनाई गयी और फिर सभी नौनिहालों द्वारा बड़े उत्साह के साथ होलिका दहन किया गया।
वहीं युवा मंयक कुमार ने बताया कि रविवार को होलिका दहन व रंग की होली के अवसर पर वार्ड नंबर एक गांधीनगर के छोटे छोटे नौनिहालों द्वारा बड़े उत्साह व धूमधाम से होलिका दहन किया गया।
उन्होंने कहा कि यह होलिका दहन हर साल किया जाता है जिसमें गांव के छोटे छोटे नौनिहालों का पूरा साथ रहता है और उत्साह रहता है वहीं पूर्व प्रधान ऊखीमठ के जगदीश लाल ने होलिका दहन व रंग होली के अवसर पर नौनिहालों के उत्साह में उन्हें सामाग्री के लिए 200 रुपए दिया गया जिसमें नौनिहालों ने होलिका दहन व रंग होली पर उन पैसों का खर्चा किया गया।
पूर्व प्रधान जगदीश लाल ने कहा कि जिस प्रकार से रविवार को होलिका दहन व रंग होली पर गांव के नौनिहालों की एकता व उत्साह दिखाई दिया वह बहुत ही अच्छा लगा बताया कि इस प्रकार की एकता से भाई चारा बढता है और आपस में एक जुट बना रहता है जो इन छोट छोट नौनिहालों में दिखा।
उन्होंने नौनिहालों का उत्साह में पूरा साथ दिया और नौनिहालों को होलिका दहन व रंग होली अवसर पर सभी नौनिहालों को बधाई व शुभकामनाएं दी कहा कि हमेशा इसी तरह सभी नौनिहालों की एकता और भाई चारा बना रहे।
वहीं होलिका दहन व रंग होली अवसर पर विकास खण्ड ऊखीमठ व रुद्रप्रयाग जिले के हर गांव में बडे धूमधाम से होलिका दहन व रंग होली मनाई गई इस मौके पर छोटे छोटे नौनिहालों आशीष लक्की, करन, मोहित, अंकित, कैलाश, आकाश, कृष्णा उखियाल, उज्जवल, दिव्यांशु, अंकुश, साहिल, रजनीश, गोविंद, समैत कई नौनिहालों व ग्रामीण मौजूद थे