The Girlfriend OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर भी धमाल मचाएगी रश्मिका की ये फिल्म

The Girlfriend OTT Release : बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी नई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं में 7 नवंबर को रिलीज हुई थी। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 16.64 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में रश्मिका के साथ दीक्षित शेट्टी और अनु इमैनुएल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

OTT पर कब होगी रिलीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 5 दिसंबर के आसपास नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जब तक टीम की ओर से घोषणा नहीं की जाती, दर्शकों को OTT रिलीज का इंतज़ार करना होगा।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में रश्मिका एक कॉलेज स्टूडेंट भूमा देवी का किरदार निभा रही हैं, जो विक्रम (दीक्षित शेट्टी) के साथ एक टॉक्सिक रिश्ते में फँस जाती है और उससे बाहर निकलने की कोशिश करती है। कहानी में दिखाया गया है कि विक्रम बेहद टॉक्सिक और पजेसिव बॉयफ्रेंड है, जो भूमा को अपने इशारों पर चलाने की कोशिश करता है। वहीं, भूमा रिश्ते में एक ब्रेक लेने का आईडिया देती है और खुद को इस रिश्ते से बाहर निकालने की कोशिश करती है।

 

The Girlfriend OTT Release

बता दे ‘द गर्लफ्रेंड’ का संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने कंपोज किया है,और वही सिनेमैटोग्राफी कृष्णन वसंत ने संभाली है।

Read more:- अभिनेत्री Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का रखा है ये नाम

More From Author

UP Weather Update

UP Weather Update: प्रयागराज में बदला मौसम का मिज़ाज, बढ़ती ठंड ने बढ़ाईं लोगों की मुश्किलें

Saharanpur Teacher News

Saharanpur Teacher News: फुटबॉल लगने पर टीचर माँ ने सातवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *