HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराजनीति

इनको मिलेगी परिवहन निगम की रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा, आदेश जारी

They will get free travel facility in roadways buses of Transport Corporation, order issued

They will get free travel facility in roadways buses of Transport Corporation, order issued देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीरता चक्र विजेता सैनिकों और उनकी वीर नारियों को परिवहन निगम की रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी किया है। सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार वीरता चक्र प्राप्त सैनिकों के साथ ही वीरता चक्र प्राप्त सैनिक की वीरांगना को भी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। मुफ्त यात्रा में जो भी खर्च आएगा, सैनिक कल्याण विभाग रोडवेज को चुकाएगा। वीरता पुरस्कार (चक्र श्रृंखला) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। इस सम्बन्ध मुझे यह कहने का निदेश हुआ है, कि वीरता पुरस्कार (चक श्रृंखला) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में राज्यपाल महोदय शासनादेश निर्गत होने की तिथि से सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। “वीरता पुरस्कार (चक श्रृंखला) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा के सापेक्ष होने वाले व्यय का नियमानुसार भुगतान / प्रतिपूर्ति सैनिक कल्याण विभाग द्वारा परिवहन निगम को किए जाने की शर्त के अधीन उक्त सुविधा का लाभ प्रदान किया जाता है।” उक्तानुसार लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली उक्त निःशुल्क यात्रा सुविधा के सापेक्ष होने वाले व्यय का भुगतान सैनिक कल्याण विभाग द्वारा परिवहन निगम को किया जायेगा। अतः इस हेतु सैनिक कल्याण विभाग के आय-व्ययक में नई मांग के माध्यम से बजट व्यवस्था कराये जाने हेतु समयान्तर्गत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का कष्ट करें। यह आदेश वित्त (व्यय-नियंत्रण) अनु0-03 उत्तराखण्ड शासन की अशासकीय संख्या-1/105241/2023 दिनांक 09.032023 में दिये गये सहमति/अनुमति के क्रम में दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button