Transfer of Dalanwala CO Juhi Manral to Haridwar, farewell ceremony organized in Dehradun office
देहरादून : आज पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद देहरादून में अपना 02 वर्ष का कार्यकल पूर्ण करने के बाद हरिद्वार स्थानान्तरित हुई क्षेत्राधिकारी जूही मनराल का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह के दौरान एस एसपी, एसपी सिटी सरिता डोभाल, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने जूही मनराल के साथ कर्तव्य पालन के दौरान बिताये गये अपने अनुभवों को साझा करते हुए उनकी कार्यप्रणाली एवं निर्णय लेने की क्षमता की प्रशंसा की गयी।
CS ने अधिकारियों के साथ की आयुष विभाग द्वारा एलोपैथिक चिकित्सकों को आयुर्वेद का प्रशिक्षण बैठक
विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक और देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने भी जूही मनराल की कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। जूही मनराल ने भी देहरादून में अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को साझा किया। विदाई समारोह के दौरान उक्त महानुभावों के अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।