उत्तराखंड: यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी और दो सिपाही निलंबित

 

बिग ब्रेकिंग: कप्तान ने लापरवाही बरतने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी व दो सिपाही को किया निलंबित…

उत्तराखंड: ड्यूटी में बार-बार लापरवाही की शिकायतें मिलने पर गुरुवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपा जोशी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सक्रियता और तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार देर रात एसएसपी की ओर से महिला दरोगा व एएचटीयू प्रभारी दीपा जोशी और उन्हीं की टीम के सिपाही मोहन सिंह के साथ-साथ एक अन्य सिपाही हिमांशु जोशी के निलंबन के आदेश जारी किए गए।

जानकारी के मुताबिक तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ बार-बार ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। एसएसपी ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया।

इसके बाद तीनों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया। बता दें कि सिपाही हिमांशु भीमताल थाना एसओ के चालक के पद पर तैनात हैं।

More From Author

(Job) देहरादून :  स्वास्थ्य विभाग में ANM के 391 पदों पर भर्ती निकली

उत्तराखंड : पुलिस महकमे में 28 दरोगाओ के तबादले, देखे सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *