देश के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। मतदान के बाद नतीजे भी आज ही आ जाएंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए से दगदीप धनखङ को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि विपक्ष से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्रग्रेट अल्वा हैं। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। लेकिन आज ये पता चल जाएगा की वैंकेया नायडू के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है प्रघानमंत्री मोदी ने भी मतदान कर लिया है। मतदान संसद भवन में चल रहा है। वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी उसके बाद मतगणना की जाएगी। मतगणना के बाद नतीजों का ऐलान भी आज ही किया जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोट हैं जिसमें जीत के लिए 394 वोटों की जरूरत होती है।