Weather update: Chance of rain with strong winds on February 25-26
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 24 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम के करवट लेने के आसार हैं।
‘गौरा शक्ति’ आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, DGP अशोक कुमार ने की शिरकत
मौसम विभाग ने बताया कि 25 और 26 फरवरी को एक बार फिर से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, 28 फरवरी के बाद गर्मी का दौर देखने को मिलेगा।
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए संयुक्त महिला संगठन ने उठाई आवाज, अपनी जांच रिपोर्ट की पेश
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। आज बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में धूप खिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक उत्तर-पश्चिमी हवाओं की सक्रियता के चलते गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।