Winter session of Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र बुलाने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Winter session of Parliament :  संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है। संसदीय कार्य मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शीतकालीन सत्र में सरकार कई अहम विधेयक पेश करने और कुछ को पारित कराने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। सत्र के दौरान अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई और सीमावर्ती सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि “भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन)। संसदीय कार्य मंत्री ने आगे कहा कि एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

More From Author

Uttarakhand Silver Jubilee Celebrations : नौ नवंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम में एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद

NEW DELHI : जहरीली बनी राजधानी दिल्ली की हवा, गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *