यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय हुआ तय, तिथि एवं मुहूर्त निश्चित

Yamunotri Dham’s opening time fixed, date and Muhurta fixed

विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय हो गया है। आज चैत्र शुक्ल शष्ठी एवं माँ यमुना के अवतरित दिवस के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त निश्चित कर दिए गए हैं।

22 अप्रैल को देश विदेश के आम श्रदालुओ के लिए माँ यमुना के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खोल दिये जायेंगे।

ऋषिकेश :युवक ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि यमुनोत्री मन्दिर समिति के तीर्थ पुरोहित पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे माँ यमुना जी की डोली अपने भाई शनि देव महाराज जी की अगवाई में अपने शीतकालीन प्रवास खरशाली से यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को कर्क लग्न अभिजीत मुहूर्त में यमुनोत्री धाम के कपाट 12:41 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे, इस अवसर पर मां यमुना के शीतकालीन मंदिर में मंदिर समिति पदाधिकारीयो सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

More From Author

G 20 में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का किया जाएगा उत्तराखंडी स्टाइल में स्वागत ,

Alert! यहां जी 20 की बैठक को लेकर एसएफजे की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *