भोपाल। हनक जमाने और मतांतरण के लिए बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे युवक के गले में पट्टा डालकर उसे कुत्ते की तरह घुटनों के बल चलने को मजबूर करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से अब ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करते हुए अब उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए टीला जमालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए मतांतरण के मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए भोपाल के पुलिस कमिश्नर एवं कलेक्टर को सख्त निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का उदाहरण सेट करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही चकरघिन्नी बने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने बगैर देर किए आरोपियों की तलाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों समेत अन्य दोषियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करने के साथ पुलिस और प्रशासन द्वारा अब आरोपियों के मकान पर बुलडोजर की कार्यवाही करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर जमालपुर टीला थाना क्षेत्र का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के गले में पट्टा डालकर उसकी पिटाई करने के बाद उसे घुटनों के बल कुत्ते की तरह घुमाया जा रहा है।