Diwali Sales: इस साल दिवाली त्योहार पर देश भर में कुल 6.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ है। यह जानकारी कैट (कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दी। उन्होंने बताया कि दिवाली पर वस्तुओं की बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि सेवाओं का कारोबार 65,000 करोड़ रुपये का रहा।
कैट की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी’ ने देश के 60 प्रमुख वितरण केंद्रों का सर्वे कर यह रिपोर्ट जारी की है। इन केंद्रों में राज्यों की राजधानी के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा दिवाली त्योहारी कारोबार है।
स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री में 25% की बढ़ोतरी
सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस दिवाली 87% ग्राहकों ने विदेशी सामान की बजाय भारतीय वस्तुएँ ज्यादा खरीदी है। इस वजह से चीनी उत्पादों की मांग में काफी कमी हुई। उन्होंने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री पिछले साल की तुलना में 25% बढ़ी है।
पिछले साल की तुलना में 25% ज्यादा बिक्री
कारोबारी संगठन के मुताबिक, दिवाली 2024 में कुल बिक्री 4.25 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि इस साल यह बढ़कर 6.05 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि दिवाली के दौरान व्यापार में 25% की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण पारंपरिक बाजार और छोटे व्यापारी हैं, जिन्होंने कुल व्यापार का 85% हिस्सा दिया। यह बताता है कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में भी छोटे व्यापारी और स्थानीय बाजार मजबूत बने हुए हैं।
किन चीज़ों की ज्यादा बिक्री हुई?
कैट के मुताबिक, दिवाली के कारोबार में किराना और रोजमर्रा के सामान का हिस्सा 12% रहा। इसके अलावा सोना-चांदी 10%, इलेक्ट्रॉनिक्स 8%, रेडीमेड कपड़े 7%, गिफ्ट आइटम 7%, घरेलू सजावट 5%, मिठाई-नमकीन 5%, पूजा सामग्री 3%, फल और मेवे 3%, फर्नीचर 5% और फुटवियर 2% शामिल हैं।
सेवा क्षेत्र का भी बड़ा योगदान
इस साल सेवाओं का कारोबार भी बढ़ा है। पैकेजिंग, हॉस्पिटैलिटी, टैक्सी सेवाएं, ट्रैवल, इवेंट मैनेजमेंट, टेंट और सजावट जैसे क्षेत्र 65,000 करोड़ रुपये का योगदान लेकर आए हैं।
GST कटौती ने बढ़ाई बिक्री
कैट ने बताया कि GST दरों में हाल ही में हुई कटौती से ग्राहकों को फायदा मिला और उनकी खरीदारी बढ़ी। सर्वे में 72% व्यापारियों ने GST कटौती को बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण बताया।
Read more:-
प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा ने दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं