Paltan Market Dehradun: दिवाली की रौनक इन दिनों पूरे देश में अपने चरम पर है। बाजारों में भीड़ है, घरों में सजावट चल रही है और लोग खरीदारी में व्यस्त हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का पलटन बाजार में दिवाली की रौनक नजर आ रही है। लेकिन यहां की तस्वीर थोड़ी अलग और खास है।
रंग-बिरंगी रंगोली से सजा पलटन बाजार
Paltan Market Dehradun: पलटन बाजार की रौनक को बढ़ाने में इन दिनों रंगोली की दुकानों की खास भूमिका है। इन दुकानों में रंग-बिरंगे रंगोली पाउडर, स्टेंसिल डिज़ाइन और रेडीमेड रंगोली की भरमार है। खास बात यह है कि इन दुकानों को चलाने वाले अधिकतर विक्रेता मुस्लिम समुदाय से हैं, जो उत्तर प्रदेश से यहां आकर हर साल दुकानें लगाते हैं।
परंपरा और आधुनिकता का संगम
समय के साथ रंगोली की कला में भी बदलाव आया है। पहले जहां रंगोली पूरी तरह हाथों से बनाई जाती थी, अब बाजार में स्टेंसिल आधारित डिज़ाइन और रेडीमेड रंगोली की मांग बढ़ गई है। इससे पारंपरिक रंगोली को बनाना अब और भी आसान हो गया है।
लक्ष्मी पूजन की तैयारी
दिवाली पर रंगोली बनाना देवी लक्ष्मी के स्वागत का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि लोग सुंदर रंगोली बनाने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं। इन्हीं रंगों से कई परिवारों की रोज़ी-रोटी जुड़ी है, जो इस त्योहार को और भी खास बना देती है।
Read more:-
Supreme Court on Diwali Firecrackers: दिल्ली-NCR में दिवाली पर ग्रीन पटाखों को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, नियमों का पालन जरूरी