HNN Shortsउत्तराखंडमौसम

नैनीताल में भूस्खलन के कारण किलबरी पंगूट मार्ग ध्वस्त, पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त

नैनीताल : नगर में सुबह बारापत्थर से किलवरी जाने वाली सड़क पॉलिटेक्निक के पास भुसखलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया । जिसका मलवा पेयजल लाइन में गिरने से पानी की बड़ी लाइन टूट गई है । जिससे चीना हाउस, हंस निवास, पॉलिटेक्निक सहित एक बड़े इलाके में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे पॉलिटेक्निक के छात्रावास के बगल से सड़क टूट गई। सड़क का यह मलवा तेज आवाज के साथ ए टी आई के कर्मचारी आवासों के पीछे की तरफ गिरा । जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए। यह आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी । भूस्खलन का यह मलवा पेयजल लाइन पर गिरा । जिससे पॉलिटेक्निक स्थित बड़े टैंक पानी में सप्लाई बंद हो गई और पूरे इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है। बताते चलें कि क्षतिग्रस्त मार्ग से लगभग दर्जन गांव जुड़े हुए हैं जिससे वहां के आवागमन भी बाधित हो गया है, क्षेत्र का सभासद भगवत रावत व भाजपा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने प्रशासन से अपील की हैं की जल्द से जल्द पेयजल लाइनों व सड़क को को दुरुस्त करने की अपील की हैं जिससे लोगो की परेशानी हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button