पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपीन की है कि 23 जनवरी को होनेवाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रध्दांजलि दे सके इसके अलावा उन्होंने लोगों से देशनायक दिवस को उपयुक्त तरीके से मनाने की अपील की वहीं इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने आने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी की अस्वीकृति पर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था ममता बनर्जी ने पत्र के जरिए परेड में पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी को शामिल करने का पीएम से अनुरोध किया था लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
यह भी पढ़े-नामांकन प्रक्रिया शुरु होते ही पहले दिन बिके 100 नामांकन पत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने 21 जनवरी को एलान करते हुए कहा था कि दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। पीएम मोदी ने नेता जी की प्रतिमा वाली तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक नेता जी की भव्य प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी।
आरती राणा