Manipur Militants : मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कूकी नेशनल आर्मी (UKNA) के 4 उग्रवादियों को मार गिराया। यह एनकाउंटर खानपी गांव के पास हुआ, जहां सेना और असम राइफल्स ने खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
Manipur Militants Report
एनकाउंटर की पूरी जानकारी
सुबह करीब 5:30 बजे सुरक्षाबलों को खानपी गांव के जंगल में UKNA के उग्रवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जैसे ही सेना की टीम वहां पहुंची, उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में 4 उग्रवादी मारे गए। एक उग्रवादी को जिंदा पकड़ा गया है।
Naxalism in india : सरकार की रणनीति और सुरक्षा बलों की सफलता से कमजोर पड़ा नक्सल नेटवर्क
मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह ऑपरेशन ‘खानपी’ का नाम दिया गया। उग्रवादियों ने बिना वजह फायरिंग की, लेकिन हमारी टीम ने साहस से जवाब दिया।‘ मारे गए उग्रवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए। कुछ उग्रवादी भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी तलाश जारी है।
कौन है UKNA समूह
UKNA एक कूकी उग्रवादी समूह है, जो 2008 के सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SoO) समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया। मणिपुर में शांति के लिए कई कूकी और जोमी ग्रुप्स ने केंद्र व राज्य सरकार से समझौता किया, लेकिन UKNA इससे बाहर रहा। हाल ही में इस संगठन के सदस्यों ने एक गांव के सरपंच की हत्या की और स्थानीय लोगों को धमकाया। इससे इलाके में तनाव बढ़ा था।
जारी सर्च ऑपरेशन और सुरक्षा का संकल्प
एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च चला रहे हैं। सेना ने बयान जारी कर कहा, ‘हम निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कार्रवाई शांति और स्थिरता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।‘ चुराचांदपुर से करीब 80 किमी दूर खानपी में ऑपरेशन जारी है।
https://youtube.com/shorts/mwoyEMpWXfE?si=KgEv92WBxgMsA_TP
यह घटना मणिपुर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का संकेत देती है। UKNA जैसे समूहों पर नकेल कसने से आम जनता को राहत मिलेगी। सरकार की कोशिश है कि हिंसा खत्म हो और विकास हो सके।