uttarakhand : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर हैं। अपनी धार्मिक आस्था और पहाड़ों के प्रति प्रेम के लिए जानी जाने वाली सारा इस बार भगवान शिव के पंचकेदारों में से एक रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचीं हैं। बीते दिन सारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से गोपेश्वर पहुंची थीं, और उन्होंने लिविंठी बुग्याल में रात बिताई। तो वहीं आज वह रुद्रनाथ के लिए रवाना हुई हैं, और बताया जा रहा है, कि सारा आज रात रुद्रनाथ में ही विश्राम करेंगी।
आध्यात्मिकता के प्रति भी गहरी आस्था रखती हैं सारा अली खान
सारा की रुद्रनाथ यात्रा के दौरान वह स्थानीय लोगों से भी मिलती हुई नजर आयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सारा अली खान बेहद सादगी से यात्रा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमें वह पहाड़ों की गोद में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि सारा अली खान इससे पहले भी कई बार केदारनाथ, बद्रीनाथ, और गंगोत्री जैसे पवित्र धामों की यात्रा कर चुकी हैं। उनकी यह यात्रा एक बार फिर यह दर्शाती है कि सारा न केवल फिल्मों में बल्कि आध्यात्मिकता के प्रति भी गहरी आस्था रखती हैं।
सिमरन बिंजोला