तमाम जनहित समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को सौंपा
रुड़की/मंगलवार को सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी एवं मोहम्मद इंतजार पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्राम पीरपुरा से महा पंचायत रैली निकालकर तहसील रुड़की पहुंचकर महा पंचायत का आयोजन हुआ जिसमे हजारों की संख्या में सुराज सेवा दल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और दल की महिलाए उपस्थित रही जिसमे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्याओं के बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बेलगाम अधिकारियों द्वारा आम जनता को परेशान करने व क्षेत्र की तमाम समस्याओं के खिलाफ जमकर विरोध धरना प्रदर्शन कर महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमे सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने महापंचायत में भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध और पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार को पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने पर जमकर सवाल खड़े किए और पुलिस को खुली चुनौती दे डाली कि इसका जवाब उच्च न्यायालय में जाकर लिया जाएगा जो भी इसमें पुलिस अधिकारी दोषी होगा इसको सजा दिलाई जाएगी। महापंचायत के धरना स्थल पर पहुंचने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री जी के नाम तमाम जनहित मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा तमाम भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की गई वही ग्राम पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार भी महापंचायत में भ्रष्ट अधिकारियों पर जमकर बरसे।इस मौके पर दल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,महिला विंग अध्यक्ष हिमानिया अग्रवाल, आदि पदाधिकारियो ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाधान हेतु मांग की।धरना प्रदर्शन में सुराज सेवा दल से आशीष दीक्षित प्रदेश प्रवक्ता,नेहा राघव,सोनम, परमजीत कौर,उषा पाठक, अशोक पाठक,सर्वेश,संजू, सिरया,माया,सतीश, रीकू सिंह,सुधा शर्मा,रीता, रवि, उर्मिला,विनोद देवी,बबली,रचना, लक्ष्मी,संगीता,वंदना शर्मा,पूर्व लंढोरा चैयरमैन मोहम्मद मुर्तजा,बुक्कनपुर से प्रधान जुल्फिकार अली,प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा, रहीस अहमद,मुर्तजा,प्रधान मुजफ्फर अली, डा० फैजान अली,अलिजान,हिफाजत,शहरान त्यागी,अक्लीम त्यागी, डा० सोनू,सचिन पाल, हाजी इरफान, उस्मान,रहीस, साजिद,सत्तार, पाल्ला, उस्मान,कुर्बान,नफीस अहमद, मनव्वर कुरैशी, लाला,मुर्सलीन आदि सहित दल के हजारों की संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।