
कानपुर में नकली और अवैध दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर शाम ड्रग विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बिरहाना रोड स्थित एक दवा फर्म पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में संदिग्ध दवाएं और कागजात जब्त किए गए हैं।
एक्सपायरी डेट के बाद भी स्टॉक में रखी थी दवाईयां
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। बताया जा रहा है कि फर्म में बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण और वितरण किया जा रहा था, साथ ही कई दवाएं एक्सपायरी डेट के बाद भी स्टॉक में रखी गई थीं।
फर्म मालिक से की गई पूछताछ
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि फर्म से जब्त किए गए सभी माल को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने फर्म मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ भी की।
कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
फिलहाल फर्म को सील कर दिया गया है और मालिक के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी, ताकि लोगों को सुरक्षित और प्रमाणिक दवाएं मिल सकें।
व्यापारियों में मची हलचल
स्थानीय व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल मची हुई है। कई लोगों ने इसे एक जरूरी कदम बताया है, जिससे दवा कारोबार में पारदर्शिता आएगी।
सिमरन बिंजोला








