इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अल कादिर ट्रस्ट मामले की जांच में शामिल होने के लिए इस सप्ताह मंगलवार को इस्लामाबाद की अदालत में जाने पर उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है. एआरवाई न्यूज ने रविवार को इस मामले की रिपोर्ट की है. इमरान खान ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन को सत्ता खोने का डर है इसलिए उनको परेशान किया जा रहा है.
इमरान ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख बाजवा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बाजवा ने उन्हें अस्थिर करने का प्रयास क्यों किया. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मंगलवार को मैं विभिन्न जमानत के लिए इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा हूं और 80 प्रतिशत संभावना है कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा.”