गणतंत्र दिवस परेड में इस बार सामान्य गणों को बड़ा सम्मान मिला है रिपब्लिक डे परेड को देखने पहुंचे स्वच्छाग्रहियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को विशेष मेहमानों वाली दर्शक दीर्घा में जगह दी गई इनमें से कई मजदूर ऐसे भी थे जिन्होंने विभन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां तैयार की थी जिन्हें राजपथ की परेड में देश एकता, शक्ति, विविधता और अन्य पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए दिखाया गया था। राजपथ पर भारत के गणतंत्र दिवस के 73वें साल के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इन विशेष मेहमानों के लिए सीटें आरक्षित की गई थी।
यह भी पढ़ें-हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति को मिला लैंसडाउन से टिकट
इन लोगों में वे ऑटो ड्राइवर भी शामिल थे जिन्होंने कोरोना काल में मरीजों को अस्पताल तक ले जाने का काम किया था इसके अलाव सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाले मजदूरों को भी इसमें शामिल किया गया था यही नहीं नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सफाईमित्रों को भी इसमें शामिल किया गया था पीएम मोदी अक्सर सफाईकर्मियों, निर्माण में लगे मजदूरों का सम्मान करते रहे हैं यही अंदाज उनका रिपब्लिक डे परेड में भी दिखाई दिया यही नहीं पीएम मोदी गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम की शुरुआत से पहले शहीदों को श्रध्दांजलि देने के लिए राष्ट्रीय युध्द स्मारक पहुंचे यहां वह उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के गमछे में खास अंदाज में नजर आए।
आरती राणा