Train Fire : अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में अचानक लगी आग

Train Fire News : बिहार जाने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में फतेहगढ़ साहिब के ब्राह्मणमाजरा के पास अचानक आग लग गई। तो वहीं आग लगने की घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के एक डिब्बे में लगी, जिसके बाद यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए चेन खींचकर ट्रेन को रोका, और तुरंत बाहर निकल आए। तो वहीं सूचना मिलते ही रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा आग लगने की वजह

शुरुआती जानकारी के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इस बीच रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं इस घटना के चलते सरहिंद रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित रही। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी देखें – https://youtube.com/shorts/ghPkn4afeeo?si=g0_2FYwJryGfuQGE

सिमरन बिंजोला

More From Author

Garib Rath Fire

Garib Rath Fire: अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, तीन डिब्बे जले, सभी यात्री सुरक्षित

कौन हैं Maithili Thakur, जिन्होंने 25 साल की उम्र में राजनीति में ली एंट्री?