
uttarakhand news : त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अहम फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती से हरिद्वार के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सीमित अवधि तक संचालित होगी, ताकि दीपावली, छठ और अन्य पर्वों पर लोगों को घर जाने में कोई दिक्कत न हो। रेलवे के अनुसार, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोचों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह ट्रेन साबरमती से हरिद्वार के बीच प्रमुख स्टेशनों—अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, दिल्ली कैंट, मेरठ और रूड़की पर ठहरेगी।
उत्तर भारत के यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की समय-सारणी, तारीख और टिकट बुकिंग की जानकारी जल्द जारी की जाएगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अग्रिम आरक्षण कर यात्रा की योजना बनाएं, क्योंकि त्योहारों में टिकटों की मांग काफी अधिक रहती है। रेलवे का यह कदम उत्तर भारत के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो दीपावली और छठ पर्व के दौरान अपने घर जाना चाहते हैं।
सिमरन बिंजोला








