
UTTARAKHAND NEWS : चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और वीआईपी दर्शन को लेकर हो रही शिकायतों को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) जल्द ही एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने जा रही है। इस एसओपी के तहत ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे वीआईपी अतिथि सुगमता से भगवान के दर्शन कर सकें, साथ ही आम श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की असुविधा या बाधा का सामना न करना पड़े। सूत्रों के अनुसार, बीकेटीसी द्वारा बनाई जा रही इस नई एसओपी में दर्शन के लिए समय और प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाएगा।
भगवान के दर्शन सभी को समान रूप से मिलें- बीकेटीसी
इसके तहत वीआईपी दर्शन के लिए अलग स्लॉट तय किए जा सकते हैं, ताकि आम दर्शन कतारों में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो। साथ ही सुरक्षा और प्रबंधन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। समिति का कहना है कि चारधाम यात्रा में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में सभी को सुचारू और सम्मानजनक दर्शन सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। नई एसओपी तैयार होने के बाद इसे शासन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे आगामी यात्रा सीजन से लागू किए जाने की संभावना है। बीकेटीसी के अधिकारियों के अनुसार, उद्देश्य यह है कि भगवान के दर्शन सभी को समान रूप से मिलें — बिना किसी भी पक्ष को असुविधा के।
सिमरन बिंजोला








