Uncategorized

Ayodhya Pushpak Vimana: रामनगरी में दीपोत्सव की रौनक, पुष्पक विमान बना श्रद्धालुओं का आकर्षण केंद्र

Ayodhya Pushpak Vimana: पूरी अयोध्या राममय हो उठी है और तैयारियों ने अंतिम चरण में रफ्तार पकड़ ली है। इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकोंका ध्यान सबसे बड़ा केंद्र पुष्पक विमान पर है।

  Ayodhya Pushpak Vimana: अयोध्या। एक बार फिर रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव के रंग में रंग गई है। इस वर्ष का दीपोत्सव पहले से कहीं अधिक भव्य और आकर्षक होने जा रहा है। पूरी अयोध्या राममय हो उठी है और तैयारियों ने अंतिम चरण में रफ्तार पकड़ ली है। इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकोंका ध्यान सबसे बड़ा केंद्र पुष्पक विमान पर है। राम की पैड़ी पर बीती रात भव्य लाइटिंग रिहर्सल किया गया, जिसकी जगमगाती रोशनी ने मानो त्रेता युग की झलक प्रस्तुत कर दी। श्रद्धालुओं से खचाखच भरी राम की पैड़ी पर रोशनी और भक्ति का संगम देखने को मिला।

सेल्फी प्वाइंट बना पुष्पक विमान

राम की पैड़ी के प्रवेश द्वार पर बनारस से आए कलाकारों ने थर्माकोल से एक आकर्षक पुष्पक विमान तैयार किया है, जो इन दिनों श्रद्धालुओं के बीच सेल्फी प्वाइंट के रूप में बेहद लोकप्रिय हो गया है।दूर-दराज से आए श्रद्धालु इस विमान के साथ तस्वीरें ले रहे हैं।

राम कथा पार्क में 12 फीट ऊंचा पुष्पक विमान

वहीं रामकथा पार्क में एक और विशाल पुष्पक विमान तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 17 फीट रखी गई है। इसे एक विशेष रथ ट्रॉली पर सजाया जा रहा है। जब भगवान राम, लक्ष्मण और सीता हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क पर उतरेंगे, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनका स्वागत करेंगे।

मुख्यमंत्री खींचेंगे पुष्पक विमान की ट्रॉली

इस ऐतिहासिक क्षण को और भी खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक विशेष ट्रॉली पर सजे पुष्पक विमान को नगर भ्रमण के लिए खुद खींचते हुए ले जाएंगे। यह पुष्पक विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है, जिसे मात्र 15 दिनों में पूरा किया गया है। Read more:- Supreme Court on Diwali Firecrackers: दिल्ली-NCR में दिवाली पर ग्रीन पटाखों को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, नियमों का पालन जरूरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button