पुज्य डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पण कर उनके जीवन से संबंधित विचारों पर चर्चा संवाद
स्टीकर लगाकर किया मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण से संबंधित पत्रक वितरण
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी महानगर कैंट विधानसभा देहरादून महानगर अंतर्गत प्रेमनगर कांवली मंडल में बूथ नंबर 37 पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी, पुष्पांजलि कार्यक्रम् में संगठन महामंत्री भाजपा अजेय कुमार, क्षेत्रीय विधायिका सविता कपुर , महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल ने प्रतिभाग कर पुज्य डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पण कर उनके जीवन से संबंधित विचारों चर्चा संवाद हुआ।
तत्पश्चात संगठन महामंत्री अजेय कुमार , विधायिका सविता कपूर मण्डल अध्यक्षा अंजु बिष्ट, महा जनसंपर्क अभियान प्रेम नगर कांवली मंडल प्रभारी आशीष शर्मा, प्रेमनगर कांवली मण्डल प्रभारी राजेश कंबोज, रंजीत सेमवाल,शिशिरकांत त्यागी,राहुल चौहान,विनोद रावत,संजय अरोड़ा,अतुल बिष्ट,रीमा देवी,पूरन चंद, तेजपाल सैनी,कमल गोरख, ओमेंद्र भाटी, पार्षद अर्चना पुंडीर मीरा कठैत महानगर पदाधिकारी/मण्डल पदाधिकारी/शक्तिकेन्द्र संयोजकों/बुथ टोली के द्वारा क्षेत्र में जाकर घर-घर संपर्क अभियान के तहत दरवाजों पर स्टीकर लगाकर एवं मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण से संबंधित पत्रक वितरण भी किया।