HNN Shortsराजनीतिराष्ट्रीय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 से पहले दिया एक बयान
Finance Minister Nirmala Sitharaman gave a statement before the General Budget 2023
सरकार ने नहीं थोपा कोई नया टैक्स आरएसएस के मुखपत्र पाञ्चजन्य पत्रिका के समारोह में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि ‘मैं भी मध्यम वर्ग से संबंध रखती हूं, इसलिए मैं उनके दबावों को समझ सकती हूं. सीतारमण ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार ने मिडिल क्लास पर मौजूदा सरकार ने कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये तक की आय आयकर से मुक्त है. काफी बड़ा हो गया है मिडिल क्लास वित्त मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए 27 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क विकसित करने और 100 स्मार्ट सिटी बनाने जैसे कई कदम उठाए हैं. सीतारमण ने आश्वासन दिया कि सरकार मिडिल क्लास के लिए और अधिक कर सकती है क्योंकि इसकी आबादी लगातार बढ़ रही है और अब यह वर्ग काफी बड़ा हो गया है. सीतारमणसरकार से की जा रही उम्मीदें मोदी सरकार का यह बजट लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह आखिरी और पूर्ण बजट होगा. इसके बाद अगले साल 2024 की फरवरी में सरकार जो बजट पेश करेगी वह अंतरिम बजट होगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोगों को कई तरह की रियायतें दे सकती है.Middle class uses public transport the most & we brought metro in 27 places. Lot of middle-class people are shifting to cities in search of jobs & we’re focusing on the goal of ‘smart cities’.We will continue our work for middle class: Nirmala Sitharaman, Finance Minister (15/01) pic.twitter.com/YZz10EcFrA
— ANI (@ANI) January 16, 2023