Weather: Meteorological Center Dehradun issued forecast
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है पहाड़ों में बर्फबारी के बाद धूप खिलने के साथ ही मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का प्रकोप रहेगा जिसके चलते कई क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 18 और 19 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उधम सिंह नगर ,हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में 16 और 17 जनवरी को घने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पहाड़ के कुछ इलाकों में पाले का प्रकोप रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि 18 और 19 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कही कही हल्की से मध्यम बारिश व ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि 20 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा।