Uncategorizedउत्तरप्रदेशराष्ट्रीयहोम

परिवार के स्वाभिमान को बरकरार रखने वाली बेटी का मिलगे सम्मान

माता पिता को है बेटी पर गर्व

आगरा में परिवार के स्वाभिमान को बनाकर रखने वाली बेटी को रोशनी चैरिटेबिल ट्रस्ट 19 दिसंबर को सेंट पीटर्स कॉलेज में कन्या सशक्तीकरण समारोह में ‘आगरा का गौरव’ सम्मान प्रदान करेगा। ताजनगरी में पंक्चर बनाने वाली 18 वर्षीय राजकुमारी नामक लड़की को आगरा का गैरव सम्मान से नवाजा जाएगा। दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा राजकुमारी नें वर्ष 2019 से पिता हेत सिंह की तबीयत खराब रहने के कारण उनकी पंक्चर की दुकान को संभालकर छह लोगों कि जिम्मेदारी व अपनी पढ़ाई का खर्च भी उठा रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण छात्रा ने संघर्षों से लड़ना सीखा किंतु स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। छात्रा की हर जगह प्रसन्नसा हो रही है जिसके चलत शहर की रोशनी संस्था राजकुमारी को सम्मनित करेगी। सम्मान देने के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बीते दिन किया गया। वह सुबह कम से कम दो घंटे व शाम को तीन घंटे से अधिक दुकान पर बैठती है। पंक्चर की दुकान व घर में एक गाय से मिलने वाले दूध को बेचकर घर का खर्च चलाती है। उसके परिवार में पिता हेत सिंह, माँ संतिया देवी, 14 वर्षीय बहन सीमा, 16 वर्षीय बहन लक्ष्मी तथा 16 वर्षीय भाई कन्हैया हैं। राजकुमारी के माता-पिता को उस पर गर्व है कि वह सभी जिम्मदारी अच्छे से निभा रही है तथा सारा काम करने के बाद पढ़ाई पर पूरा ध्यान देती है वह कुछ बनना चाहती है। वह अपने पिता के लिए बेटे से कम नहीं है।

संघर्ष को समझने कि है प्रसन्नता

सम्मनित करने कि बात पर राजकुमारी का कहना था कि उसे खास फर्क नहीं पड़ता कि उसे सम्मानित किया जाएगा लेकिन उसे प्रसन्नता इस बात है कि उसके संघर्ष को समझा गया। मैनिजंग ट्रस्टी सरोज प्रशांत ने बताया कि बालिका के अलावा भी अन्य युवतियों को सम्मानित किया जाएगा। अंजली सजवाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button