Pankaj Dheer Died : टीवी और फिल्म जगत से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले पंकज धीर ने 68 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते 15 अक्टूबर को वह जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। पंकज धीर के निधन की खबर से पूरे टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई फिल्म और टीवी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
‘महाभारत’ में निभाए गए कर्ण के किरदार को आज भी लोग नहीं भूल पाए
पंकज धीर ने न केवल टीवी बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने ‘सोल्जर’, ‘बड़ी मियां छोटी मियां’, ‘तिरंगा’, ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। पंकज धीर के बेटे निखिल धीर भी एक जाने-माने अभिनेता हैं। परिवार ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार आज ही मुंबई में किया जाएगा। ‘महाभारत’ में उनके निभाए गए कर्ण के किरदार को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। उनके संवाद और अभिनय ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।
सिमरन बिंजोला