Dr. Sunil Kumar Arya elected member of Indian Medical Council Uttarakhand
देहरादून: यूपी इण्डियन मेडिसिन एक्ट 1939 उत्तराखण्ड अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश. 2002 की धारा-5(1) के खण्ड- (6) के अधीन भारतीय चिकित्सा परिषद् उत्तराखण्ड हेतु आंवटित वैद्य निर्वाचन क्षेत्र कुमाऊ मण्डल की एक सीट हेतु सम्पन्न हुये निर्वाचन में डाॅ. सुनील कुमार आर्य को सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजयी रहे।
डाॅ. सुनील कुमार आर्य को 58 तथा दूसरे स्थान पर रहे डाॅ. केके पाण्डेय को 44 मत मिले। यह जानकारी निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाऐं उत्तराखण्ड/निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार त्रिपाठी ने दी।