Pradeep Ranganathan: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का जादू आज भी बरकरार है। हर नई पीढ़ी उन्हें एक प्रेरणा के रूप में देखती है। उनकी अनोखी स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेज़ेंस आज भी दर्शकों को दीवाना बना देती है। हाल ही में जब प्रदीप रंगनाथन स्टारर फिल्म ‘डूड’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तो सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह फिल्म रजनीकांत की जवानी के दिनों पर आधारित है? हालांकि अब इस बात का खुलासा खुद निर्देशक कीर्तिस्वरन ने कर दिया है।
निर्देशक कीर्तिस्वरन का बयान
हाल ही में निर्देशक कीर्तिस्वरन, सुधीर श्रीनिवास के साथ एक यूट्यूब चैट में नजर आए, जहाँ उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि मैं करीब आठ साल तक सुधा कोंगरा के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुका हूँ। ‘डूड’ मेरी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। जब मैंने निर्माता से पहली बार मुलाकात की, तो उन्होंने कहानी सुनते ही इसे पसंद कर लिया। कहानी लिखते समय मेरे दिमाग में यह ख्याल था कि अगर रजनीकांत सर 30 साल के होते, तो वे इस किरदार में कैसे नजर आते।
जब निर्माताओं ने मुझसे पूछा कि इस रोल के लिए कौन सही रहेगा, तो मैंने प्रदीप रंगनाथन का नाम सुझाया। कहानी सुनने के बाद प्रदीप ने बिना देर किए फिल्म करने के लिए हामी भर दी।
कब होगी फिल्म रिलीज़
फिल्म ‘डूड’ दिवाली के अवसर पर 17 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के अब तक तीन सिंगल ट्रैक म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर शीर्ष स्थान पर हैं। इसमें प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज़ होगी। फिल्म का संगीत युवा संगीतकार साई अभ्यंकर ने तैयार किया है।
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी 80 और 90 के दशक के आस-पास की है.निर्देशक के अनुसार, उन्होंने 90 के दशक और जेन एक्स पीढ़ी की सोच, सपनों और संघर्षों को जोड़कर फिल्म में अपना नजरिया दिखाया है। आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म का मुख्य किरदार अरविंद है, जिसे सब ‘डूड’ कहते हैं। वह एक आज़ाद मिजाज और बेफिक्र लड़का है, जिसे न जिम्मेदारियां पसंद हैं, न बंधन, और न ही प्यार में पड़ना।
Read more:- Sara Khan Wedding: फैंस के लिए खुशखबरी! सारा खान ने कृष पाठक संग की कोर्ट मैरिज