Naagin 7 : टीवी की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा दर्शक होगा जो ‘नागिन’ शो के बारे में न जानता हो। इस शो ने सालों से छोटे पर्दे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब तक ‘नागिन’ के छह सीजन आ चुके हैं और अब दर्शकों को इंतजार है इसके सातवें सीजन का। हर बार की तरह इस बार भी शो में एक नई नागिन नजर आने वाली है।
इस बार एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ की नई नागिन के किरदार में ‘उडारियां’ फेम और ‘बिग बॉस 16’ की स्टार प्रियंका चाहर चौधरी को चुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका को शो के लीड रोल के लिए मोटी रकम दी जा रही है। बताया जा रहा है कि वह इस शो के लिए प्रति एपिसोड ₹80,000 की फीस चार्ज कर रही हैं, जिससे वह टीवी की हाई-डिमांड एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई हैं।
नागिन 4 और 5 में रही टीआरपी की गिरावट
‘नागिन’ फ्रेंचाइज़ी के पिछले कुछ सीजन टीआरपी के मामले में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
नागिन 4 में निया शर्मा को प्रति एपिसोड ₹40,000 की फीस दी गई थी।
वहीं नागिन 5 में सुरभि चांदना को प्रति एपिसोड ₹60,000 फीस मिली थी।
टीआरपी में गिरावट के चलते इन दोनों सीजन की लोकप्रियता सीमित रह गई थी।
रिकॉर्ड ब्रेकर बनीं तेजस्वी प्रकाश
‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश ने न सिर्फ शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि फीस के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया।
बिग बॉस 15 जीतने के तुरंत बाद उन्हें इस शो के लिए साइन किया गया था, और शुरुआत में उनकी फीस ₹2 लाख प्रति एपिसोड थी, जो बाद में बढ़कर ₹2.5 लाख प्रति एपिसोड हो गई।
प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी नई हाई-डिमांड नागिन
अब ‘Naagin 7 ’ की कमान प्रियंका चाहर चौधरी के हाथों में है। बिग बॉस 16 के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है। उनका स्टारडम, सोशल मीडिया पर लोकप्रियता और फ्रेश पर्सनालिटी उन्हें इस रोल के लिए एकदम फिट बनाते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका को ₹80,000 प्रति एपिसोड की फीस दी जा रही है। इस रकम के साथ वह टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस और हाई-डिमांड एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई हैं।
Read more:-Dharmendra Health: धर्मेंद्र की तबियत बेहतर, फैंस खुश, हेमा मालिनी ने दी जानकारी