HNN Shortsउत्तराखंड
सुविधा: 26 मार्च से देहरादून-लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत
देहरादून : देहरादून-लखनऊ के बीच 26 मार्च से चलेगी वंदेभारत
रेलवे ने देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत के विधिवत संचालन की तिथि की घोषित
सप्ताह में सोमवार को छोड़कर बाकि छह दिन चलेगी वंदेभारत
12 मार्च को हुआ था देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को दिखाई थी हरी झंडी।
लखनऊ से ट्रेन सुबह 5.15 बजे देहरादून के लिए होगी रवाना, दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी देहरादून
उसी दिन यह ट्रेन 2.25 बजे वापस लखनऊ के लिए रवाना होगी और रात 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।