बॉलीवुडमनोरंजन

Manish Malhotra Diwali Party: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में इन एक्ट्रेसेस ने लूटी लाइमलाइट

हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहाँ कई बॉलीवुड हसीनाएं अनोखे अंदाज में नजर आईं। जिसमें हेमा मालिनी से लेकर करीना कपूर खान का नाम शामिल है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं -

Manish Malhotra Diwali Party : दिवाली का पर्व में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं, और बॉलीवुड में अभी से दिवाली की तैयारी देखने को मिल रही है। हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहाँ कई बॉलीवुड हसीनाएं अनोखे अंदाज में नजर आईं। जिसमें हेमा मालिनी से लेकर करीना कपूर खान का नाम शामिल है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं-

करीना कपूर खान

दिवाली बैश में करीना कपूर वाइट कलर के चिकनकारी अनारकली सूट में दिखीं। मिनिमल जूलरी और मैचिंग व्हाइट बैग के साथ करीना कपूर गजब ढा रही थीं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by HNN24x7 (@hnn24x7)

कीर्ति सेनन

कीर्ति सेनन दिवाली पार्टी में बेज रंग की बॉडी-हगिंग लॉन्ग स्कर्ट में नजर आईं, साथ ही उनकी स्कर्ट में लाल और हरे रत्न भी लगे हुए थे।

जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन शैंपेन-टोनड सीक्विन्ड लहंगा में नजर आईं। लहंगे में बारीक मिरर, स्टोन और ज़री का काम लेहंगा को ग्लैमरस लुक पार्टी दे रहा था।

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला का मनीष मल्होत्रा का यह मॉडर्न कॉर्सेट साड़ी लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस था। सेक्विन वर्क वाला कॉर्सेट और फ्लोई क्रश्ड स्कर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट बैलेंस लेकर आया। ग्रे दुपट्टे की ड्रेसिंग ने इस लुक को एक एलिगेंट और कंटेम्पररी टच दिया।

सारा अली खान

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में सारा अली खान सिल्क फैब्रिक से बने लहंगे को स्टाइल किए हुए नजर आईं। साथ ही सिंपल मिनिमल ज्वेलरी से उनका लुक बेहद शानदार दिख रहा था। Read more:- दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश के साथ इन 4 जानवरों की मूर्तियाँ लाना न भूलें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button